माॅ भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी समारोह सभी प्रखंड मे भ्रमण करते हुए गायत्री माता अखंड ज्योति रथ द्वारा भ्रमण करते हुए 6 मार्च को बरवाडीह पहुंचा ।
अखड ज्योति रथ गायत्री परिवार के घर पुरानी बस्ती से बजार होते हुए बाबा चैक होते हुए गढ़वा टाड होते हुए बरवाडीह बजार होते हुए। बरवाडीह स्थानीय कार्यालय गायत्री युग चेतना केंद्र पहडतली पहुँचा ।
रात8बजे से दिप यज्ञ एव गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा प्रवचन का कार्य क्रम किया गया।एव प्रसाद का भी वितरण किया गया।
समारोह मे बरवाडीह प्रखंड के हरेक क्षेत्र से एव जिला के हरेक क्षेत्र से गायत्री परिवार के अलावे भगत। प्रेमी अधिक से अधिक संख्या मे भाग लिए।
माॅ भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी अखड ज्योति रथ
बरवाडीह गायत्री परिवार के मुनेश्वर साव ,प्रेमजी,मनोजकुमार, श्रवण कुमार, बिक्रम कुमार, दामोदर प्रसाद, अनील प्रसाद, के अलावे गायत्री परिवार के परिजन इस महान कार्य मे भाग लिए।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
झारखंड बरवाडीह की प्रस्तुती
सुरेश कृष्ण जी गायत्री परिवार बरवाडीह लातेहार।




