झारखंड राज्य के स्टेट गेस्ट हाउस मे आयोजित इस कार्यक्रम मे केंद्र केआयोग के अध्यक्ष से जातीय संगठन के पदाधिकरी ने कहा कि झारखंड राज्य मे पिछडा वर्ग ओबीसी की सूची मे है लेकिन पिछडी जाति को केंद्र मेओबीसी की सूची मे नही है।

केंद्र मे पिछडी ओबीसी जाति की सूची मे नही रहने के कारण लडकाएव लड़की का कालेज, स्कूल मे नामकरम मे आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है इसलिए इनका नामकरम नही हो पा रहा है।

इसलिए पिछडा वर्ग ओबीसी जाति के गरीब लडकाएव लडकी हर तरह से वचीत हो रहे है।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ,अखिल भारतीय जायसवाल सभा के सुनील जायसवाल, , आखडा के सदस्यो,ऑल इंडिया कमलापुरी महासंघ ,सैडिक संगठन के। लोग केंद्र की सूची मे 1 कमलापुरी 2 जायसवाल 3कसौधन4बरनवा 5 स्वर्णकार 6 माहुरी 7 मोदी 8 कलवार 9 व्याहुत 10 सैडिक 11 कुडमी आदि जाति को केंद्र की पिछडी जाति ओबीसी सूची मे शामिल करने की मांग की ।

ऑल इंडिया कमलापुरी महासंघ के केंद्री सचिव अमीत कुमार ने आयोग के अध्यक्ष श्री हंस राज अहीर से कहा की पिछडा वर्ग ओबीसी मे सबसे गरीब कमलापुरी जाति है।आज भी गरीब देहात क्षेत्र मे जगल से सुखी लकडी ला कर शहर मे बेज कर अपने बाल बच्चो का पालन करता है।केंद्र मे आरक्षण नही रहने के कारण काफी पिछे है। शिक्षा, गरीबी,बेरोजगारी,आदि क्षेत्र मे।

न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक, जर्नलिस्ट श्रीसुरेश प्रसाद कमलापुरी से केंद्र की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हसराज गंगाराम अहीर ने बतायाकी किसी भी जाति को उनके हक अवश्य मिले रही केंद्र सरकार की विचार धारा है।

न्यूज LIGHT भारत TV

अवश्य हम पूछेगे

श्रीसुरेश प्रसाद कमलापुरी सम्पादक, जर्नलिस्ट झारखंड

न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।

दिनाँक-4- 7-2025 दिन- गुरुवार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *