झारखंड स्वर्ण जयन्ती एक्सप्रेस जो राची से आनंद बिहार दिल्ली जाती है एव भोपाल सप्ताहीक एक्सप्रेस करोना काल से बन्द था लगभग 5 वर्ष से बन्द था ।
बरवाडीह प्रखंड वासी के लिए लातेहार जाने एव आने के अलावा दिल्ली जाने मे काफी कठिनाई होती थी ।
बरवाडीह प्रखंड की जनता नेता क ई बार सासंद महोदय चतरा श्री काली चरण सिह से मांग की थी क्योकि रेल सासंद के अंतर्गत आता है
सासंद चतरा श्री काली चरण सिह बेजेपी के चलते East Central Railway धनबाद 2-8-205 को लेटर बरवाडीह रेलवे-स्टेशन अधीक्षक की भेजी गई।
सासंद चतरा का प्रयास सफल रहा झारखंड स्वर्ण जयन्ती एक्सप्रेस ट्रेन न012873जो राची से आनंद बिहार दिल्ली जाती है दिनाँक-4-8-2025 दिन -सोमवार समय रात 7बजेआकर रूकी बरवाडीह बेजेपी पदाधिकारी एव कार्य कर्ता द्वारा ड्राइवर की माला पहनाकर एव गमछा से सम्मानित किया गया एव लडू सभी को दी गई।
अन्त मे एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड स्वर्ण जयनती को रात 7बज कर 10 मीन्ट पर सभी पदाधिकरी एव कार्य कर्ता ड्राइवर को हरा झंडा दिखाकर बरवाडीह से डालटनगंज के लिए प्रस्थान कराया गया।
इस मौके पर कनहाई सिह जिला परिषद सदस्य, कनहाई प्रसाद, उप प्रमुख बीरेन्द्र जयसवाल, आदि काफी सख्या बिजेपी पदाधिकारी एव कार्य कर्ता उपस्थित थे।
न्यूज LIGHT भारत TV के श्री सुरेश प्रसाद कमलापुरी जर्नलिस्ट ब्युरो चीफ पलामू,लातेहार बरवाडीह। को जिला परिषद सदस्य श्री कनहाई सिह ने बताया कि चतरा सासद श्री सुनील कुमार सिह के प्रयास से झारखंड स्वर्ण जनती एक्सप्रेस बरवाडीह रेलवे-स्टेशन पर दिनाँक-4-8-2025 दिन सोमवार समय 7बजे रात को रूका है।
न्यूज LIGHT भारत TV के ब्युरो चीफ श्रीसुरेश जी ने जिला परिषद सदस्य श्री कनहाई सिह से पूछा कि बरवाडीह रेलवे-स्टेशन प्लेट फार्म पर स्वचाले की कोई ब्यवसथा नही है।इस पर आपको क्या कहना है इस पर। इनहोने कहा कि इसके लिए हम लोग प्रयास करेगे
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेगे
श्री सुरेश प्रसाद कमलापुरी जर्नलिस्ट ब्यूरो चीफ लातेहार, पलामू,बरवाडीह सह उप समन्वयक लातेहार जिला गायत्री परिवार।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती।
5 अगस्त 2025
