बरवाडीह पहाडी शिव मंदिर, बजार पंचमुखी शिव मंदिर, रेलवे क्लब बरवाडीह, आदि मंदिर को श्री कृष्ण जन्मा स्टमी के शुभ अवसर पर मंदिरो को बहुत ही आकर्षण ढंग से सजाया गया था । पहाडी शिव मंदिर का सजावट अलग ही ढंग का था मंदिर उपर से निचे तक रंग बिरग का बिजली की बल्ब से चमक रहा था ।तथा बाहर के ब्यास चौहान जी एव उन्की पुरी टीम के लोग अच्छे ढंग से कृष्ण जन्म की कहानी पर संगीत एव धुन। से लोगो का मन मोह लिए थे ।
पहाडी शिव मंदिर श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाने के लिए बहुत ही आकर्षण ढंग से सजाय गया था पूजा पडालो मंदिर मे डोल स्थापित की गई थी ।जहा रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाना है।
पहाड़ी शिव मंदिर मे काफी संख्या मे श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाने श्रद्धालु पहुचे ।
ठीक 12बजे रात्रि मे पडीत गिरधारी बाबा पहाडी शिव मंदिर पूजारी भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा-पाठ किए तथा आरती की गई ।मंदिर मे कृष्ण भगवान एव अन्य देवी देवता की जय कारा से मंदिर भगती मय हो गया ।इस पूजा मे श्रद्धालुओ ने बढ चढ कर भाग लिए। अन्त में प्रसाद की वितरण की गई।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
श्रीसुरेश प्रसाद कमलापुरी जर्नलिस्ट पलामू प्रमंडल। ब्यूरो चीफ लातेहार बरवाडीह सह उप समन्वयक लातेहार बरवाडीह गायत्री परिवार।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती।






