20250820 163515 scaled

ग्राम-बभणडीह बरवाडीह लातेहार के न्यूज LIGHT भारत TV को ग्राम-बभणडीह निवासी बल राम सिंह ने बयाय की19 अगस्त लगभग 2बजे रात मेरे घर मे चोर आए थे ।उस समय हमसभी परिवार गहरा नींद में सोये थे ।लेकिन अचान हमरी नींद खुल गई ।लेकिन इसी बीच चोर पिछे का दर वाजा। तोड कर अनदर आ गया था लेकिन मेरे खासने की अवाज से चोर हैभाग गये ।

न्यूज LIGHT भारत TV को मनोज सिह, बसत सिह, अजय सिंह पिता -सिता राम सिह ने बताय की अज्ञात चोर , 19 अगस्त 2025 रात लगभग 2बजे कर 20 मिनट आए थेतथाघर का दरवाजा को छेद कर बेडा को खोल दिया और अन्दर आकर जो मे परिवार लोग सोय थे उसका बाहर से कुडली लगा दिया ।और जिस रूम मे कोई नही था ताला लगा था उसका दो रूम का ताला तोड दिया तथा रूम मे रखा सोनाके गहना,चादी का गहना तथा पैसा ले गया ।सोना चार थान था,चादी तीन थान गहना चार गलर जिसमे फुल लगा था चोर ले गया तथा 60 हजार रूपया ले गया ।शुबह 20 अगस्त 2025 को पता चला की घर मे चोरी हो गई है ।

न्यूज LIGHT भारत TV को पुलिस देव घर प्रेमचन्द सिंह पिता स्वर्गीय देवनदंन सिह ने बताय कि हम सब परिवार 19 अगस्त रात 10बजे सोय गए थे ।20 अगस्त 2025 को 5बजे भोर मे मरी पत्नी देखा की घर का सभी दरवाजा खुला हुआ है तथा क ई ताला तोड गया है तथा मेरे फुलपैट से 8हजार रूपया था चोर ले गया तथा गोदरेज मे रखा कान का सोने का टप चोर ले गया । तथा सारा सामान बिखरा पडा था।इनकी पत्नी गौरी देबी ने बताई कि लगता है चोर घर मे घुस कर हम लोग को एसपरे मार दिया था तभी किसी का नीद नही खला क्यो कि कुछ भी आहट पर नीद टुट जाती थी इस सम्बन्ध मे थाना बरवाडीह मे आवेदन हम लोग दे दिए है।

न्यूज LIGHT भारत TV कोप पलासी दास टोपो ने बताया की 18 अगस्त की रात लगभग 3बजे चोर पिछे से घर का दरवाजा पर लगा तीन ताला तोड कर घर ने अन्दर आ गया और मेरे सोने वाले रूप मे रखा फुलपैट मे से 10हजार रूपया ले गया तथा मोबाइल जला कर चोर कुछ और खोज रहा था उसी समय हमारी नीद खुल ग ई हमने चोर को पकडना चाहा लेकिन भाग गया ।

बरवाडीह थाना अपने स्तर से कानुनी करवाई कर रही है

न्यूज LIGHT भारत TV

अवश्य हम पूछेगे

श्री सुरेश प्रसाद कमलापुरी जर्नलिस्ट ब्यूरो चीफ पलामू प्रमंडल लातेहार बरवाडीह।

न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *