पहाडी शिव मंदिर में दिनाँक-21-8-2025 दिन-शुक्रवार लगभग रात 2से3 बजे अज्ञात चेरो ने शिव मंदिर मे गाडा
गया त्रिशूल को उखाडा।तथा उसी त्रिशूल से वहा रखा गया दान पेटी मे लगा ताला तोड दिया तथा उसी त्रिशूल से दान पेटी के लौक को तोड दिया ।तथा उसमे चार महीना का लगभग दान रूपया अज्ञात चोर
ने चोरी कर ली यह सब बाते न्यूज LIGHT भारत TV को पडीत पूजारी ने बताया।
दिनाँक-22-8-2025 दिन-शुक्रवार को सुबह 5बजे जब पुजारी पडीत मंदिर में पूजा करने केलिए तो देखा की शकर भगवान का त्रिशूल अपने स्थान पर नही है बल्की टेडा हो गया है तथा दिन पेटी का ताला टुटा हुआ था तथा लौक भी टुटा हुआ है।और दान पेटी में लगभग चार महीना का रखा गया दान रूपया नही है। अज्ञात चोरो ने सब रूपया चोरी कर ली।
पुजारी पडीत तुरंत मंदिर समिति को सुचित किये ।तथा मंदिर समीती बरवाडीह थाना को सुचित किए। और बरवाडीह थाना तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
न्यूज LIGHT भारत TV के जर्नलिस्ट ब्यूरो चीफ श्री सुरेश प्रसाद कमलापुरी को पहाडी शिव मंदिर के पुजारी पडीत गिरधारी बाबा ने न्यूज LIGHT भारत TV के माध्यम से मांग की समीती तथा बरवाडीह थाना मंदिर की सुरक्षा प्रदान की जाय ।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
श्री सुरेश प्रसाद कमलापुरी जर्नलिस्ट ब्यूरो चीफ पलामू प्रमंडल लातेहार बरवाडीह।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।


