सबसे पहले अखंड ज्योति कलश रथ गायत्री शक्ति पीठ मझिऑव के प्रांगन मे आया यहा गायत्री परिवार द्वारा पूजन, आरती की गई।
इसके बाद ज्योति कलश रथ खरसोता ,सोहगाडा,राणाडीह,मुखापी,सुडीपुर ,होते हुए पतिला गांव मे पहुंच जहा गायत्री परिवार द्वारा संध्या 6,30बजे दीप यज्ञ का कार्य किया गया।
दिनाँक 23-3-2025 दिन रविवार को अखंड ज्योति कलश रथ काडी मे जहा पाच कुण्डीय हवनयज्ञ एव रात्रि मे दीप यज्ञ होगा ।
दिनाँक 24-3-2025 दिन सोमवार अखंड ज्योति कलश रथ खरसोता गांव मे जहा पाच कुण्डीय यज्ञ एव संध्या मे 6,30 बजे दीप यज्ञ होगा काफी सख्या के सरधालु पहुचे।
दिनाँक 25-3-2025 दिन मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ मझिऑव मे सुबह 7,00 बजे से 8,00बजे तक हवन,आरती की जायगी। तथा गढवा के लिए अखंड ज्योति कलश रथ की बिदाई की जायगी।
इस कार्य के लिए उमाशंकर कमलापुरी, डॉक्टर मदन प्रसाद, एव खरसोता गांव के परिजन तथा रामा शंकर सोनी, बिजय सोनी ,राम रेखा प्रजापति, नागेंद्र सिह प्रखंड समन्वय गायत्री शक्ति पीठ मझिऑव आदि गायत्री परिवार के परिजन बढ -चढ के भाग लिए।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
सुरेश कृष्ण आदि शक्ति सम्पादक सह लातेहार जिला
उप समन्वयक। गायत्री परिवार।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुति।




