सक्रीय-भावनाशील,कर्मठ, उत्साहि,नैष्ठिक, कार्य क्रताओ का मापदण्ड:
1 जिन्होंने शांतिकुंज मे 9 दिवसीय साधना सत्र मे भागीदारी किया है।
2 जोअखंड ज्योति/युग निर्माण योजना पत्रिकाओ मे से किस एक से नियमित रूप से मंगवाते हो।
3 जो नियमित समयदान एवं अशदान करते रहे हो।
4 जो नियमित स्वाध्याय कर रहो हो।
दितीय सूची समय दानी परिजन की।
1 जन्म शताब्दी के कार्य क्रम के लिए वर्ष 2026 मे शांतिकुंज को न्यूनतम 1महीना का समय दान करने वाले परिजन।
2 जो नियमित कुछ-कुछ समय दान क्षेत्रीय स्तर पर करते रहे हो । शान्ति कुंज मे समय दान कर चुके हो।
श्रद्धा संवर्धन-उत्साह वर्धक सतिक्षा गोष्ठी।
1 सभी दीक्षित सदस्यो को नियमित गायत्री उपासना स्वाध्याय से जोडना।
2 प्रत्येक माह प्रखंड एव शहरी क्षेत्र मे न्यूनतम 10 पाच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ अथवा दीप यज्ञ सम्पन्न करना।
3 नये परिजनो से सम्पर्क स्थापित कर मिशन की गति विधियो से अवगत कराना।
4 प्रत्येक गुरुवार को सामूहिक साधना न्यूनतम 2 घन्टे का गुरुदेव की वाणी मे प्रारम्भ करे।
5 हर घर मे गायत्री महामंत्र का जाप हो सभी को लाभ मिले ।





Yo, just checked out sv388juraganslotlogin! Seems like a decent spot. Anyone else had any luck there? Worth a shot, right? Check it out yourself: sv388juraganslotlogin