20250321 101308 scaled

सक्रीय-भावनाशील,कर्मठ, उत्साहि,नैष्ठिक, कार्य क्रताओ का मापदण्ड:

1 जिन्होंने शांतिकुंज मे 9 दिवसीय साधना सत्र मे भागीदारी किया है।

2 जोअखंड ज्योति/युग निर्माण योजना पत्रिकाओ मे से किस एक से नियमित रूप से मंगवाते हो।

3 जो नियमित समयदान एवं अशदान करते रहे हो।

4 जो नियमित स्वाध्याय कर रहो हो।

दितीय सूची समय दानी परिजन की।

1 जन्म शताब्दी के कार्य क्रम के लिए वर्ष 2026 मे शांतिकुंज को न्यूनतम 1महीना का समय दान करने वाले परिजन।

2 जो नियमित कुछ-कुछ समय दान क्षेत्रीय स्तर पर करते रहे हो । शान्ति कुंज मे समय दान कर चुके हो।

श्रद्धा संवर्धन-उत्साह वर्धक सतिक्षा गोष्ठी।

1 सभी दीक्षित सदस्यो को नियमित गायत्री उपासना स्वाध्याय से जोडना।

2 प्रत्येक माह प्रखंड एव शहरी क्षेत्र मे न्यूनतम 10 पाच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ अथवा दीप यज्ञ सम्पन्न करना।

3 नये परिजनो से सम्पर्क स्थापित कर मिशन की गति विधियो से अवगत कराना।

4 प्रत्येक गुरुवार को सामूहिक साधना न्यूनतम 2 घन्टे का गुरुदेव की वाणी मे प्रारम्भ करे।

5 हर घर मे गायत्री महामंत्र का जाप हो सभी को लाभ मिले ।

One thought on “लातेहार चंदवा प्रखंड मे गायत्री शक्ति पीठ चंदवा मे जिला स्तरीय गोष्ठी मे शान्ति कुंज हरिद्वार द्वारा जन्म शताब्दी 2026 के लिए अति आवश्यक जानकारी हरिद्वार के प्रतिनिधि प्रसन्न सिंह भाई साहब के द्वरा अति आवश्यक जानकारी दी गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *