IMG 20250410 WA0007

गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक पलामू के शिव शंकर सिंह अपने कार्य समय मे वेद माता गायत्री,पडीत श्रीराम शर्मा एव बदनीय माता ,के हरेक कार्य मे बढ जढ कर भाग लेते थे।तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के हरेक कार्य को जन-जन तक पहुचाने का प्रयास किए।

गायत्री शक्ति पीठ सुदना पलामू गायत्री मंदिर बनाने मे तथा उपर कातला कि निर्माण करने मे काफी सहयोग किए थे तथा लोगो से सहयोग कराने का भी कार्य किये थे। इनका व्यवहार मृदुभाषि एव कोमल ह्रदय के थे ।रेलवे बरवाडीह टिआई साहब के पद पर रहकर भी गुरुदेव एव माता गायत्री के हरेक कार्य मे आगे रहते थे। पलामू बरवाडीह कही भी जग एव विशेष कार्य हो उस मे काफी योग दान देते थे।

रिटायर्मेंट होने के बाद अपना घर पाली गंज पटना चले गए थे लेकिन अचानक इनका तबियत खराब हो गया और वे बनारस हॉस्पिटल पहुंच गए और 9 अप्रैल 2025 को वे अन्ती सास लिए ।

दिनाँक 11 अप्रैल दिन -शुक्रवार संध्या 4 बजे गायत्री पीठ चंदवा परिसर मे गायत्री परिवार के द्वारा सभी परिजन ने 2 मिनट का मौन धारण कर मा गायत्री से शिव शंकर सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

इस गोष्ठी का अध्यक्षता राजेश चंद्र पान्डे ट्रस्टी ने किया।

इस कार्य मे गायत्री परिवार के लातेहार जिला के परिजन भाग लिए।

न्यूज LIGHT भारत TV

अवश्य हम पूछेंगे

सुरेश कृष्ण जी गायत्री परिवार जिला उप समन्वयक लातेहार।

न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *