
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से निकाली गई ज्योति कलश रथ लेस्लीगज गायत्री परिवार द्वारा पूजा एव आरती की गई।
ज्योति कलश रथ मंगलवार को लेस्लीगज पहुंचा यहा गोपाल गंज महावीर मंदिर, देवी मण्डप, गायत्री मंदिर, कोट ठाकुर बाडी, मे गायत्री परिवार द्वारा कलश की पूजन एव आरती की गई।
महाबीर मंदिर मे रात7 बजे दिप यज्ञ की गई जिसमे काफि सख्या मे महिला एव पुरूष भाग लिए । दिप यज्ञ की रोशनी से सारा क्षेत्र जगमगा गया ।
ज्योति रथ कलश के साथ हरिद्वार से आए आचार्य शिव कुमार गोरी ने न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक सुरेश कृष्ण जी को बताया कि शक्तिपीठ तीर्थ हरिद्वार का 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह शताब्दी समारोह के रूप मे मनाया जा रहा है।
ज्योति कलश रथ लेस्लीगज पहुंचा जहा गायत्री परिवार श्रद्धालुओ ने बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत किया पूजा अर्चना किया तथा गायत्री महामंत्र को अपनाने का सभी ने संकल्प लिया।
लेस्लीगज के प्रखंड समन्वयक अजीत तिवारी ने न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक सुरेश कृष्ण जी को बताया कि ज्योति कलश रथ की पूजा हर महिला एव हर पुरुष को करना चाहिए इससे सभी को लाभ लेना चाहिए। गायत्री मंत्र महा मंत्र है इससे बडा कोई मंत्र नही है जो गायत्री मंत्र का जाप करेगा उसका घर स्वर्ग जैसा हो जायेगा।
ज्योति कलश रथ स्वागत एव अन्य कार्य क्रम मे काफी सख्या मे लोगो ने बढ चढकर भाग लिए।
गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत तिवारी,राज कुमार कुशवाह,लक्ष्मीनारायण, मुनी प्र नाथ दुबे,अवध किशोर राय ,अशोक मेहता,अशोक महाराज, सुचिता गिरी,बालकेश पासवान, नीरज कुमार, संदीप सोडीक,शरदा देवी ,पपू कुमार, विजेंद्र चन्द्र वशी,सजय कश्यप, उमाशंकर सोनी,दिपक सोनी,आदि भाग लिए।







