चंदवा शक्ति पीठ परिसर मे। 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार समय 3:30 बजे गायत्री परिजन के द्वारा जिवन विश्वकर्मा गायत्री परिवार के आत्मा की शांति हेतू गुरुदेव से तथा गायत्री माता से प्रार्थना किया गया तथा 2 मिनट का मौन साधना किया गया ।यह आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट चंदवा द्वारा किया गया।
न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक जर्नलिस्ट सुरेश कृष्ण जी को देवेन्द्र प्रसाद ट्रस्टी ने बताया कि जिवन विश्वकर्मा गायत्री परिवार के बहुत अच्छे मदृशाली ब्यक्ति थे गायत्री कार्य क्रम मे बढ -चढ के हिसा लेते थे ।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
श्रीसुरेश कृष्ण जी सम्पादक जर्नलिस्ट
झारखण्ड।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।



