गढवा जिला के वंशीधर नगर अनुमंडल मे जंगीपुर स्थित वेद माता गायत्री शक्ति पीठ का सातवा वार्षिकोत्सव एव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समोह शनिवार। को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कार्य क्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा -अर्चना के साथ हुआ ।

सैकड़ो श्रद्धालुओ ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा मे भाग लिया। बैड-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली शोभा यात्रा भवनाथ पुर मोड स्थित बजरंग बली मंदिर की परिक्रमा करते हुए स्टेशन रोड से जंगीपुर होते हुए पुन: शक्ति पीठ पहुंचा ।

शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ ने गायत्री माता की जय, शिव शंकर भगवान की जय हर-हर महादेव की जय, उदघोष किये जा रहे थे ।जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओ पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।शोभा याज्ञा मे बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया।

वेद माता गायत्री शक्ति पीठ की सतवा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर मे दिन भर भजन- कीर्तन महाआरती और धार्मिक। अनुष्ठान का आयोजन की गई। जिससे श्रद्धालुओ ने भक्ति रस मे डुब कर माता गायत्री की चरणो मे अपना भाव अर्पित किए।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य ललसू राम एव उपेन्द्र कुमार ने एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत किए।

वही वासुरी वादक व तबला वादक सुजीत कुमार एव कीबोर्ड प्लेयर विपिन कुमार के मधुर संगीत ने भजनो मे उत्साह भर दिया।

कार्य क्रम के समापन के बाद महा प्रसाद का भी वितरण कि गई।

न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक जर्नलिस्ट सुरेश कमलापुरी सह लातेहार जिला उप समन्वयक गायत्री परिवार को वंशीधर नगर के प्रखंड समन्वयक अजीत। चौबे ने बताया की वेद माता गायत्री का सतवा वार्षिकोत्सव मे भव्य कलश यात्रा मे गायत्री परिवार एव शिव परिवार बढ चढ के भाग लिए।

इस शोभा यात्रा मे राम प्रसाद कमलापुरी ,जोखू प्रसाद, अनील लाल अग्रवाल, सन्तोष प्रसाद कमलापुरी, अजीत चौबे,युवा समन्वयक शुभम जयसवाल, सुजीत अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मीना देबी, अनीता देबी, सृष्टि कुमारी ,रिमझिम अग्रवाल, मानसी जयसवाल, सहित काफी सखया मे श्रद्धालुओ ने भाग लिए।

न्यूज LIGHT भारत TV

अवश्य हम पूछेंगे

सुरेश कमलापुरी सम्पादक जर्नलिस्ट सह लातेहार जिला के उप समन्वयक गायत्री परिवार।

न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुति ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *