डालटनगंज/बरवाडीह के ट्रैक मैनटेनर कर्म चारियो ने उत्साह पूर्वक दिनाँक-22-5-25 को एक मिटिंग का आयोजन की थी। इस मौके पर RKTA के जोनल महामंत्री श्रीराजेश कुमार RKTA संरक्षक सह ECREU धनबाद मंडल श्री सुनील कुमार साव RKTA के जोनल उपाध्यक्ष सह ECREV के धनबाद मंडल सहायक सचिव श्री धनजय कुमार कोषाध्यक्ष श्री देवनदंन आर्य एव RKTA के जोनल मीडीया प्रभारी मिश्रा जी उपस्थित थे ।
श्री राजेश कुमार महामंत्री ने अपने पूरे टीम के साथ घोषना किया कि ट्रैक मैनटेनर को अनेको समस्याओ का समाधान एव उनके हक की लड़ाई मे नि:स्वार्थ भाव से लडा जायेगा ।तथा भारत सरकार से हरेक मांग रखी जाईगी ।
न्यूज LIGHT भारत TV के सम्पादक श्री सुरेश कृष्ण जी से रनजीत कुमार PWI कर्म चारी बरवाडीह ने कहा की हम सब सभी कर्म चारी को एक मत मे रहना होगा तथा RKTA के डालटनगंज ब्रांच द्वारा सभी मांग भारत सरकार के पास रखा जायेगा ।तभी हम सब का कल्याण होगा
इस बैठक मे कुदन कुमार, धनजय कुमार, रजीत कुमार, राजन कुमार, आलोक कुमार, सचिन कुमार, यशवंत कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, आनंद कुमार, उज्जवल कुमार, सतोष वर्मा, मुरलीधर टिकू कुमार, सुनील कुमार, अमन कुमार, जितेन्द्र कुमार, धनजय कुमार, मोहनदास तथा अनेको। कर्म चारी उपस्थित थे।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेगे
सुरेश कृष्ण सम्पादक जर्नलिस्ट झारखंड बरवाडीह लातेहार ।
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुती ।
25 म्ई 2025
