लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों सहित विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
पूरे प्रखंड में श्रद्धा और उल्लास का माहौल

बरवाडीह प्रखंड के आर्दश नगर, बाज़ार, बस स्टैंड, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अहिरपुरवा, चमरडीहा, बभनडीह, देवी मंडप, चपरी, युवा मंडल पिया टोलाछेचा, दुर्गा मंडप छेचा, सरईडीह स्कूल, कुटमु चौक सहित कई स्थानों पर मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई और विधिवत पूजन किया गया।
आकर्षक पंडाल और विद्युत सजावट बनी आकर्षण का केंद्र
आर्दश नगर में विशेष रूप से आकर्षक पंडाल बनाए गए, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां सोमवार को धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। आयोजन को भव्य बनाने के लिए आकर्षक विद्युत सजावट की गई, जिससे पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा।
2000 से हो रही है पूजा की भव्य स्थापना
आर्दश नगर पूजा समिति के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता उर्फ नागाबाबू ने न्यूज LIGHT भारत TV के ब्योरो चीफ सुरेश कृष्ण को बताया कि इस पूजा की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। तब से हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस आयोजन में रितिक माली, अनीत कुमार, रंजन प्रजापति सहित कई स्थानीय युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
बभनडीह में अद्भुत झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
बभनडीह गांव में भी आकर्षक पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई। वहां की विद्युत सजावट और झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। विशेष रूप से एक अजूबा दृश्य तैयार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। साथ ही, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य (डांस) ने उपस्थित श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया।
बच्चों व युवाओं में विशेष उत्साह
पूजा को लेकर बच्चों एवं युवाओं में खासा जोश देखा गया। विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
पूजा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोग श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए। पूजा पंडालों में माता की भव्य आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।
अध्ययन और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना
सरस्वती पूजा का यह पर्व अध्ययन और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का विशेष अवसर होता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अपनी पुस्तकों और कॉपियों को मां के चरणों में अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, जिससे उनका ज्ञान और बुद्धि का विकास हो।
पूजा उत्सव के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों का सहयोग
पूजा को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं एवं विभिन्न पूजा समितियों ने अहम भूमिका निभाई। आयोजन को लेकर पूरे प्रखंड में भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की पूजा कर विद्या, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मांगा।
📍 न्यूज LIGHT भारत TV
✍ ब्यूरो चीफ – सुरेश कृष्ण, आदि शक्ति, लातेहार (बरवाडीह)