यह महोत्सव दिनाँक 24-3-2025 दिन -सोमवार को होगा।जिसमे बली पूजा सुबह 8बजे दिन से ,भंडारा 2 बजे दिन से,संध्या आरती शाम 6 बजे से होगा तथा भक्ति संध्या जागरण शाम 7 बजे से होगा ।
बरवाडीह प्रखंड मे माॅ दुर्जागीन भक्ति जागरण पहली बार होने जा रहा है।
माॅ दुर्जागीन भक्त इस महान कार्य मे बढ चढ के भाग ले और पूर्ण का भागी बने ।तथा तन मन धन से सहयोग करे।
बरवाडीह माॅ दुर्जागीन महोत्सव कमेटी ने न्यूज LIGHT भारत TV सुरेश कृष्ण जी को बताया कि इस वर्ष बडे पैमाने पर धुम धाम से मनाया जाएगा।
न्यूज LIGHT भारत TV
अवश्य हम पूछेंगे
सुरेश कृष्ण आदि शक्ति झारखंड बरवाडीह लातेहार
न्यूज LIGHT भारत TV की प्रस्तुति।


