20250223 105258 scaled

सतबरवा पलामू के ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान मे 20 फरवरी से 23फरवरी तक चल रहे नारी सशक्तिकरण नारी शक्ति संवर्धन 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का चौथे दिन हवन, दीप यज्ञ, दीक्षा ,नाम करन,अन्य प्राशन, गर्भाधान तथा मुड़ न संस्कार, भंडारे आदि के साथ संपन्न हो गई।

इस यज्ञ मे पलामू ,लातेहार, गढवा के अलावा अन्य क्षेत्र सेभी गायत्रीपरिवारकेअलावा काफी संख्या मे हवन दिपयज्ञ आदि कार्य क्रम श्रद्धालुओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *